Do Line ki mashoor Shayari | दो लाइन की मशहूर शायरी | Best two lines shayari ever in hindi | Do line ki Shayari
दोस्तों शेरो शायरी की दुनिया एक समंदर है इसमें जितना भी डूबा जाये ये कम नहीं होगा आज उसी समंदर से मै आप लोगो के लिए दो लाइन की मशहूर शायरी ले कर आया हु, आशा करता हु आप लोगो को ये सभी दो लाइन की शायरी जरूर पसंद आएगी और इसे आप अपने दोस्तों को , फेसबुक पर ,व्हाट्स पर और सभी जगह जहां आप चाहे इस Mashoor Shero Shayari को शेयर कर सकते है।
दोस्तों कहना है -------
Shero shayari Do line
गुज़रे है इश्क़ नाम के ऐ दोस्त एक बुजुर्ग़ !
हम लोग भी बर्बाद इसी सिलसिले में है !!
शेहरो में तो बारूदों का मौसम है !
गांव चलो ये अमरूदों का मौसम है !!
सब फ़ैसले होते नहीं सिक्कें उछाल के !
ये दिल के मामले है जरा देखभाल के !!
मोहबत्त में बुरी नीयत से कुछ सोचा नहीं जाता !
कहा जाता है बेवफ़ा उसको समझा नहीं जाता !!
मोहबत्त एक एहसासो की पावन सी कहानी है !
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
कितने ऐश उड़ाते होंगे कितने इतराते होंगे !
जाने कैसे लोग वो होंगे जो तुझको भाते होंगे !!
इन्हें भी पढ़े --- राहत इन्दोरी की शायरी
बारिसों से दोस्ती अच्छी नहीं फ़राज़ !
कच्चा तेरा मकान है ,कुछ तो ख्याल कर !!
ये सुना है लोग उसे आँख भर के देखते है !
तो चलो इसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते है !!
हम अपनी जान की दुश्मन को जान कहते है !
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते है !!
रास्ते में फिर वही पैरों का चक्कर आ गया !
जनवरी गुजरा नहीं था की दिसंबर आ गया !!
किसने दस्तक़ दी ये दिल पे ,कौन है !
आप तो अंदर है -बाहर कौन है !!
बात करनी है ,बात कौन करे !
दर्द से दो दो हाथ कौन करे !!
के खुद को आसान कर रही हो न !
हमपे ऐहसान कर रही हो न !!
Do line Ki Shayari Hindi Mai 💗
तुम्हें जीने में आसानी बहुत है !
तुम्हारे ख़ून में पानी बहुत है !!
वैसे तो तू मेरे मकान तक चला आता है !
फिर अचानक तेरे जेहन में क्या आता है !!
अब आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा !
वक़्त का क्या है ,गुजरता है गुजर जाएगा !!
रंजिश ही सही दिल को दुःखाने के लिए आ !
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ !!
Two Line Shayari In Hindi Font 💬
Two line Shayari Collection In Hindi |
इससे पहले की बेवफा हो जाए !
क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाए !!
मैं खुल के हँस रहा हूँ फकीर होते हुए
मुस्कुरा भी ना पाया अमीर होते हुए !!
शायरी का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी,
अल्फाज मेरे गुलाम है, बाकी रब की मेहरबानी !!
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं !!
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए- जिंदगी
चलने का न सही, संभलने का हुनर तो आ गया !!
कानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है
अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते है !!
चैन से रहने का हमको यूं मशवरा मत दीजिये
अब मजा देने लगी हैं जिंदगी की मुश्किलें !!
इतनी सी बात थी
जो समंदर को खल गई
कागज की नाव कैसे भँवर से निकल गई !!
हमे आदत नहीं इंतज़ार की,
पर क्या करे सुना है तेरे दर पर लंबी कतारें है
समंदर की स्याही बनाकर शुरू किया था लिखना
खत्म हो गई स्याही मगर माँ की तारीफ बाकी है !!
कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई !!
वो खुद पे गुरुर करते हैं,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं
जिन्हें हम चाहते है,
वो आम हो ही नहीं सकते !!
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगो को अक्सर बहुत मेंहगे पड़ते है !!
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचने पड़ेगी !!
अल्फाज के कुछ तो कंकर फेंको,
यहाँ झील सी गहरी खामोशी है !!
वो धागा ही था....
जिसने छिपकर पूरा जीवन मोतियों को दे दिया,
और ये मोती अपनी तारीफ पर इतराते रहे उम्र भर !!
दिल से हर दुआ ये ही निकलती है
की आप का कुछ अच्छा हो जाए !!
अखबार तो रोज आता है घर में,
बस अपनो की खबर नहीं आती !!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हजार खुशीयां दे आपको !!
तेरे करीब आकर बड़ी उलझन में हूँ
मैं गैरो में हूँ या तेरे अपनो में हूँ !!
मरहम लगा सको तो गरीब के जख्मो पर लगा देना
हकीम बहुत है बजारो में अमीरों के इलाज खातिर !!
दिल में खोट जुबा से प्यार करते है
बहुत से लोग दुनिया में बस यही व्यापार करते है !!
जिंदगी गुजर रही है, इम्तिहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नहीं, दूसरा तैयार मिलता है !!
अपनी आयु से अधिक अपनी छवि का ध्यान रखें क्योंकि
छवि की आयु आपकी आयु से अधिक है !!
चलो आज बचपन का कोई खेल खेलें,
बड़ी मुद्दत हुई बेवजह हंसकर नहीं देखा !!
परेशानी में कोई सलाह मांगे,
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना....
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं !!
उस जैसा मोती पुरे समंद्र में नहीं है,
वो चीज माँग रहा हूँ जो मुक्दर मे नहीं है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे खुदा,
वो चीज अदा कर जो किस्मत में नहीं है !!
कुछ रूठे हुए लम्हे कुछ टूटे हुए रिश्ते....
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है !!
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
की लोग झुकना पसंद नहीं करते !!
मुस्कुरा भी ना पाया अमीर होते हुए !!
शायरी का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी,
अल्फाज मेरे गुलाम है, बाकी रब की मेहरबानी !!
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं !!
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए- जिंदगी
चलने का न सही, संभलने का हुनर तो आ गया !!
कानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है
अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते है !!
चैन से रहने का हमको यूं मशवरा मत दीजिये
अब मजा देने लगी हैं जिंदगी की मुश्किलें !!
इतनी सी बात थी
जो समंदर को खल गई
कागज की नाव कैसे भँवर से निकल गई !!
हमे आदत नहीं इंतज़ार की,
पर क्या करे सुना है तेरे दर पर लंबी कतारें है
समंदर की स्याही बनाकर शुरू किया था लिखना
खत्म हो गई स्याही मगर माँ की तारीफ बाकी है !!
कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई !!
वो खुद पे गुरुर करते हैं,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं
जिन्हें हम चाहते है,
वो आम हो ही नहीं सकते !!
सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगो को अक्सर बहुत मेंहगे पड़ते है !!
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचने पड़ेगी !!
अल्फाज के कुछ तो कंकर फेंको,
यहाँ झील सी गहरी खामोशी है !!
वो धागा ही था....
जिसने छिपकर पूरा जीवन मोतियों को दे दिया,
और ये मोती अपनी तारीफ पर इतराते रहे उम्र भर !!
दिल से हर दुआ ये ही निकलती है
की आप का कुछ अच्छा हो जाए !!
अखबार तो रोज आता है घर में,
बस अपनो की खबर नहीं आती !!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हजार खुशीयां दे आपको !!
तेरे करीब आकर बड़ी उलझन में हूँ
मैं गैरो में हूँ या तेरे अपनो में हूँ !!
मरहम लगा सको तो गरीब के जख्मो पर लगा देना
हकीम बहुत है बजारो में अमीरों के इलाज खातिर !!
दिल में खोट जुबा से प्यार करते है
बहुत से लोग दुनिया में बस यही व्यापार करते है !!
जिंदगी गुजर रही है, इम्तिहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नहीं, दूसरा तैयार मिलता है !!
अपनी आयु से अधिक अपनी छवि का ध्यान रखें क्योंकि
छवि की आयु आपकी आयु से अधिक है !!
चलो आज बचपन का कोई खेल खेलें,
बड़ी मुद्दत हुई बेवजह हंसकर नहीं देखा !!
परेशानी में कोई सलाह मांगे,
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना....
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं !!
उस जैसा मोती पुरे समंद्र में नहीं है,
वो चीज माँग रहा हूँ जो मुक्दर मे नहीं है,
किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे खुदा,
वो चीज अदा कर जो किस्मत में नहीं है !!
कुछ रूठे हुए लम्हे कुछ टूटे हुए रिश्ते....
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है !!
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
की लोग झुकना पसंद नहीं करते !!
दूरियों की न परवाह कीजिये
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये
कही दूर नहीं है हम आपसे
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये !!
वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है !
ख्वाबो में दस्ता पुरानी भेज देती है !!
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा !
कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा !!
तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है !
मै लाख मुस्कुराउ आँखों में नमी रहती है !!
गुजारिश हमारी वह मान ना सके
मज़बूरी हमारी वह जान ना सके
कहते है मरने के बाद भी याद रखेंगे
जीते जी जो हमे पहचान ना सके !!
ख्वाब हमारे टूटे तो हालात कुछ ऐसी थी !
आँखे पल पल रोती थी ,किस्मत हंसती रहती थी !!
वो जो तुमसे रूबरू करवाता है !
आज कल वो आईना भी हमसे रूठा है !!
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू !
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू !!
वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है !
ख्वाबों मे दास्ता पुरानी भेज देती है !!
आंसुओ की बुँदे है या आँखों की नमी है !
न ऊपर आसमां है न नीचे जमीं है !!
दिल में हो आप तो कोई और ख़ास कैसे होगा !
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा !!
कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग !
दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते !!
वो पत्थर कहा मिलेंगे दोस्तों !
जिसे लोग दिल पर रख कर एक दूसरे को भूल जाते है !!
तेरी यादों की महक इन हवाओं में है !
प्यार ही प्यार बिखरा इन फिज़ाओ में है !!
कब निकलता है कोई दिल में बस जाने के बाद !
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद !!
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था !
काश दिल भी मान लेता कि सब सपना था !!
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो !
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो !!
चोट उनको लगेंगी आंसू तुम्हें आ जायेंगे
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर देखो !!
Do Line ki Shayari 💞 Two Line Shayari 💬 2 line shayari 💖Mashoor Shayro ki Do Line
GUJARE HAI ISHQ NAAM KE AE DOST EK BUJURGA !
HUM LOG BHI BARBAD USI SILSILE ME HAI !!
SHERO ME TO BARUDO KA MAUSAM HAI !
GAAW CHALO YE AMRUDO KA MAUSAM HAI !!
SAB FAISLE HOTE NHI SIKKE UCHAL KE !
YE DIL KE MAMLE HAI JARA DEKH BHAL KE !!
MOHABBAT ME BURI NIYAT SE KUCH SOCHA NHI JATA !
KAHA JATA BEWAFA UNKO SAMJHA NHI JATA !!
KI MOHABBAT EK EHSASO KI PAWAN SI KAHANI HAI !
KVI KABIRA DIWANA THA KBHI MIRA DIWANI HAI !!
KITNE ESH URATE HONGE KITNE ITRATE HONGE !
JAANE KAISE LOG WO HONGE JO TUJHKO BHATE HONGE !!
BARISO SE DOSTI ACHI NHI FARAZ! !!
KACCHA TERA MAKAN HAI KUCH TO KHAYAL KAR !!
YE SUNA HAI LOG USE AANKH BHAR KE DEKHTE HAI !
TO CHALO ISKE SEHAR ME KUCH DIN THEHAR KE DEKHTE HAI !!
HUM APNI JAAN KI DUSMANKO BHI JAAN KEHTE HAI !
MOHABBAT KI ISI MITTI KO HINDUSTAN KEHTE HAI !!
RASTE ME PHIR SE WAHI PAIRO KA CHAKKAR AA GYA !
JANUARY GUJARA NHI THA KI DECEMBER AA GYA !!
KISNE DASTAK DI YE DIL PE KON HAI !
AAP TO ANDAR HAI BAHAR KON HAI !!
BAAT KRNI HAI BAAT KON KRE !
DARD SE DO DO HATH KON KRE !!
KE KHUD KO AASAN KAR RAHI HO NA !
MUJHPE EHSAAN KAR RAHI HO NA !!
TUMHE JINE ME AASANI BAHUT HAI !
TUMHARE KHUN ME PAANI BAHUT HAI !!
WAISE TO TU MERE MAKAAN TAK CHALA AATA HAI !
PHIR ACHANAK TERE JEHAN ME KYA AATA HAI !!
AB AANKHO SE DOOR NA HO DIL SE UTAR JAYEGA !
WAQAT KA KYA HAI GUJARTA HAI GUJAR JAYEGA !!
RANJIS HI SAHI DIL KO DUKHANE KE LIYE AA !
AA PHIR SE MUJHE CHORR JANE KE LIYE AA !!
ISSE PEHLE KI BEWAFA HO JAYE !
KYU NA AE DOST HUM JUDA HO JAYE !!
DHANYAWAD !!
Wahh very nice....
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएं