Mahatma buddha ke updesh in hindi | जीवन के लिए अनमोल वचन | Gautam buddha suvichar in hindi
दोस्तों आज Best Shayari के इस ब्लॉग में Mahatma buddha ke updesh आप लोगो के बीच प्रस्तुत कर रहा हु। माहत्मा बुद्ध जिनके विषय में हम सब जानते है आशा करता हु Gautam buddha ke suvichar आपलोगो को प्रेरित करेगी
जीवन के लिए अनमोल वचन
दुनिया में शक की आदत से भयावह कुछ भी नहीं है।शक लोगों को अलग करता है
यह एक ऐसा जहर है
जो मित्रता को खत्म कर देता है
और अच्छे रिश्तों को भी तोड़ देता है।
यह एक ऐसा काँटा है जो घाव करता है
एक तलवार है जो वध कर देती है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
अपना रास्ता स्वयं बनायें-हम अकेले पैदा होते है
और अकेले मृत्यु को प्राप्त होते हैं,
इसलिए हमारे अलावा कोई और
हमारी किस्मत का फैसला नहीं कर सकता।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
किसी जंगली जानवर की अपेछा
कभी भी एक कपटी और दुष्ट मित्रों से अधिक डरना चाहिए,
जानवर तो बस केवल आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है,
परन्तु एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि विवेक को नुकसान पहुंचा सकता है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
हम अपने विचारो से ही अच्छी तरह ढलते है:
हम वही बनते है जो हम सोचते हैं।
जब मन पवित्र होता है,
तो खुशी परछाई की तरह हमेशा साथ चलती है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
जो व्यक्ति, क्रोधित हो जाने पर भी अपने गुस्से को संभाल सकता है
वह उस कुशल ड्राइवर की तरह है
जो की एक तेजी से भागती हुई गाडी को संभाल लेता है
और जो ऐसा नहीं कर पाते,
वे केवल अपनी सीट पर बैठे हुए दुर्घटना की प्रतिछा करते रहते हैं।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
एक जलते हुए दीपक से हजारो दीपक रौशन किये जा सकते है,
लेकिन फिर भी उस दीपक की रौशनी कम नहीं होती।
उसी तरह खुशियाँ बाँटने से बढ़ती है,कम नहीं होती।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
गुजरता वक़्त वापस नहीं आता- हम अक्सर ऐसा सोचते है
कि अगर आज कोई काम अधूरा रह गया हो,
तो वह कल पूरा हो जायेगा
हालांकि जो वक़्त अभी गुजर गया वो वापस नहीं आएगा।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
कोई व्यक्ति इसलिए ज्ञानि नहीं कहलाता
क्योंकि वह सिर्फ बोलता रहता है;
लेकिन वह शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है
तो यह वास्तव में ज्ञानी कहलाता है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
आपके पास जो कुछ भी है
उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइये,
और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिये,
जो दूसरों से ईर्ष्या करता है
उसे मन की शान्ति नहीं मिलती।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
कोई भी व्यक्ति सिर मुंडवाने से,
या फिर उसके परिवार से,
या फिर एक जाति में जन्म लेने से संत नहीं बन जाता
जिस व्यक्ति में सच्चाई और विवेक होता है,
वही धन्य है। वही संत है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
हजारो लड़ाइयाँ जितने से बेहतर है
की आप खुद को जीत लें,
फिर वी जीत आपकी होगी
जिसे कोई आपसे नहीं छीन सकता
न कोई स्वर्गदूत और न ही कोई राक्षस।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
कोई व्यक्ति इसलिए ज्ञानि नहीं कहलाता
क्योंकि वह सिर्फ बोलता रहता है;
लेकिन वह शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है
तो यह वास्तव में ज्ञानी कहलाता है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
आपके पास जो कुछ भी है
उसे बढ़ा-चढ़ा कर मत बताइये,
और ना ही दूसरों से ईर्ष्या कीजिये,
जो दूसरों से ईर्ष्या करता है
उसे मन की शान्ति नहीं मिलती।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
कोई भी व्यक्ति सिर मुंडवाने से,
या फिर उसके परिवार से,
या फिर एक जाति में जन्म लेने से संत नहीं बन जाता
जिस व्यक्ति में सच्चाई और विवेक होता है,
वही धन्य है। वही संत है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
अगर व्यक्ति से कोई गलती हो जाती है,
तो कोशिश करे की उसे दोहराएं नहीं।
उसमे आनंद ढूढ़ने की कोशिश न करे,
क्योंकि बुराई में ही डूबे रहना दुःख को न्योता देता है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
मन और शरीर दोनों के लिए यह सेहत का रहस्य है
की जो बीत गया उस पर दुःख ना करें,
कभी भी भविष्य की चिंता ना करें, और ना ही किसी खतरे की आशा करे,
बल्कि मौजूदा क्षण में बुद्धिमानी और साहस से जियें।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
यदि एक पवित्र मन के साथ संसार का कोई भी व्यक्ति बोलता या काम करता है,
तो कभी न जाने वाली परछाई की तरह कृषि उसका पीछा करती है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
सत्य के रस्ते पर कोई दो ही गलतियाँ कर सकता है,
या तो वह पूरा सफर तय नहीं करता या सफर की शुरुआत ही नहीं करता।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
घृणा (बुराई ) से घृणा (बुराई ) कभी खत्म नहीं की जा सकती है ।
घृणा को केवल और केवल प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है
और यह एक प्राकृतिक सत्य है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
यदि समस्या का समाधान किया जा सकता है
तो चिंता क्या करे ? यदि समस्या का संधान नहीं किया जा सकता
तो चिंता करना आपको कोई फायदा नहीं पहुंचेगा।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
अपने बराबर या फिर अपने से समझदार व्यक्तियों के साथ सफर कीजिए,
मूर्खो के साथ सफर करने से अच्छा है अकेले सफर करना।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
हम जो बोलते है अपने शब्दों को देखभाल करके चुनना चाहिए
की इससे सुनने वाले पर क्या प्रभाव पड़ेगा, अच्छा या बुरा।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
हर दिन की अहमियत समझे -इंसान हर दिन एक नया जन्म लेता है
हर दिन एक नए मकसद को पूरा करने के लिए है
इसलिए एक-एक दिन की अहमियत समझे।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
हम वह है जो हम सोचते है।
हमारा उदय हमारे विचारो के साथ हुआ है।
अपने विचारों के साथ ही हम दुनिया बनाते हैं।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
सभी प्राणियों के लिए दया-भाव रखें,
चाहे वो अमीर हो या गरीब,
सबकी अपनी-पानी पीड़ा है
कुछ बहुत अधिक भुगतते है कुछ बहुत काम।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
चलिए ऊपर उठे और आभारी रहे,
क्योंकि अगर हमने बहुत नहीं तो कुछ सीखा,
और हमने कुछ भी नहीं सीखा,
तो कम से कम हम बीमार तो नहीं पड़े,
और अगर हम बीमार पड़े
तो कम से कम हम मरे नहीं,
इसलिए चलिए हम सभी आभार रहे।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
हम जो कुछ भी है वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का प्रमाण है
यदि व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है
तो कष्ट ही मिलता है।
यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारो के साथ बोलता या काम करता है,
तो उसकी परछाई की तरह खुशी उसका साथ कभी नहीं छोड़ती।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏👏
तुम्हारा सबसे बड़ा शत्रु तुम्हे कभी उतना नुक्सान नहीं पंहुचा सकता
जितना की तुम्हारे खुद के बेपरवाह विचार।
लेकिन एक बार काबू कर लिया जाए
तो कोई तुम्हारी इतनी मदद भी नहीं कर सकता,
तुम्हारे माता -पिता भी नहीं।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
जीवन में क्रोध को बिना क्रोधित हुए जीतो ,
बुराई को अच्छाई से जीतो,
कंजूसी को दरियादिली से जीतो,
और झूठ बोलने वालों से सत्य बोलकर जीतो।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
ध्यान से ज्ञान प्राप्त होता है,
धयान अज्ञानता लाती है।
अच्छी तरह जानो क्या तुम्हे आगे ले जाता है
और रोके रखता है
और मार्ग को चुनो जो बुद्धिमता की और ले जाता हो।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
मन शरीर दोनों लिए स्वास्थ्य का रहस्य है
कभी भी अतीत पर शोक मत करो, ना ही भविष्य की चिंता करो,
बल्कि बुद्धिमानी और ईमानदारी से केवल वर्तमान में जियो।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
एक जागे हुए व्यक्ति को रात लम्बी लगती है।
एक थके हुए व्यक्ति को मंजिल बड़ी दूर नजर आती है।
सच्चे धर्म से बेखबर मूर्खो के लिए
जीवन-मृत्यु का सिलसिला भी उतना ही लम्बा होता है।
👏👏गौतम बुद्ध 👏👏
धन्यवाद !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please Don't enter any spam Link in the comment box